Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*थाना रामनगर अंतर्गत संचालित हुआ जुआरियों का खेल संचालक उपलब्ध कराते हैं खिलाड़ियों को ब्याज में पैसे एवं अपराधियों को दे रहे बढ़ावा और लोगों के जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़*

थाना रामनगर अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

*रामनगर थाना अंतर्गत संचालित हुआ 52 परी का खेल*

*अनूपपुर ब्यूरो*
डोला– कोयलांचल क्षेत्र राजनगर मे इन दिनों रामनगर पुलिस व प्रधान आरक्षक के सह पर फड संचालकों को एक बार फिर खुली छूट कहे या खुला परमिशन मानो दे दिया गया है और यहां एक बार फिर दिन में डूमारकछार के जंगलों में एवं रात्रि में एसईसीएल के बंद पड़े मकानों में पुनः फड का संचालन शुरू हो गया है वही रामनगर पुलिस इन दिनों सुर्खियों में भी देखी जा सकती है जिसका जीता जागता उदाहरण डूमरकछार के जंगलों में देखा जा सकता है जिसमें अगले चार-पांच दिनों से जुए की परमिशन रामनगर के प्रधान आरक्षक के सह पर पुनः संचालित किया गया है।

*रामनगर पुलिस ने साधी चुप्पी*

पूर्व में रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित 52 परी के खेल में कोतमा एसडीओपी द्वारा भी धरपकड़ कर जुआरियों पर कार्यवाही भी की गई थी और लेकिन अब जब जूए के फड़ की परमिशन प्रधान आरक्षक द्वारा दी गई हो तो इस मे रामनगर पुलिस का सहयोग भी कह सकते हैं आखिरकार ऐसे अपराध को पनपना कहीं ना कहीं कभी अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकती है इसलिए उच्च अधिकारियों को ओर ध्यान देने की आवश्यकता है या यूं कहें की सब का सिस्टम बना हुआ है और सब का सप्ताहिक हिसाब उन तक पहुंच रहा है।

*जुए के फड़ में ब्याज पर उपलब्ध कराया जाता है फड़ संचालक द्वारा पैसा*

जानकारी के अनुसार दूरदराज क्षेत्रों से जुए के फड़ में आ रहे लोगों को पैसे की कमी होने पर जुआ फड़ संचालक द्वारा ब्याज पर पैसे की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि जुए की लत से लोग दिन रात अपनी गाढ़ी कमाई जुए में उड़ा रहे हैं साथ ही कर्ज में डूबते जा रहे हैं यहाँ तक कि युवा वर्ग भी इस 52 परी से अछूता नहीं है।

*इनका कहना है*

आप मुझे जुए के फड़ की सूचना और कौन पुलिस वाला मिला हुआ है इसकी जानकारी दें मैं तत्काल ही दोनो पर कार्यवाही करूंगा।

*आर के सोनी थाना प्रभारी रामनगर*

Related Articles

Back to top button