Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*कोरोना की संभावित तीसरी लहर से आम जनता रहे सतर्क – कलेक्टर वैक्सीनेशन कराएं तथा कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं – वंदना वैद्य*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से आम जनता रहे सतर्क – कलेक्टर

वैक्सीनेशन कराएं तथा कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं – वंदना वैद्य

संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/30 सितंबर 2021/

कलेक्टर वंदना वैद्य ने कोरोना की संभावित लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि वैक्शीनेशन कराने के साथ – साथ कोविड अनुकूल व्यवहार मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सिनेटाइजर एवं साबुन से हाथ धोना अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन न करने वालों के विरूद्ध रोको-टोको अभियान के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही महाराष्ट्र तथा अन्य किसी भी राज्य से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जॉच कराएं। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले की परिहवन करने बसों में कोविड़ अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित हो।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए टेस्टिंग, ट्रीटमेंट एवं आईसोलेशन आदि कराना सुनिश्चित करें। जिले में कोरोना संभावित मरीज की सूचना पाते ही टीम भेजकर कान्टेक्ट ट्रेसिंग कराकर उनकी कोरोना की जॉच भी कराएं। कलेक्टर ने कहा है कि जिले में कोविड वैक्शीनेशन का द्वितीय खुराक शत-प्रतिशत कराने सतत प्रयास जारी है, जहॉ वैक्शीनेशन के दोनो खुराक कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए संजीवनी है, वही कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना भी आवश्यक है।
कलेक्टर ने जिले के जनप्रतिनिधियों आमजन मानस, स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेविओं, कोरोना वॉलेंटियर्स तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े हुए लोगो से कोविड महामारी से संभावित तीसरी को रोकने में सहयोग देने एवं सहभागिता निभाने की अपील की है क्योकि सभी के मिले जुले प्रयासों से ही इस महामारी पर विजय संभव है।

Related Articles

Back to top button