*शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा धारियों पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा धारियों पर वन विभाग प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही*
(पढ़िए सरगुजा संभाग से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट)
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला के अंतर्गत मनेंद्रगढ़ वन मंडल एवं परीक्षेत्र अधिकारी मनेद्रगढ सिद्ध बाबा पहाड़ के नीचे ग्राम पंचायत चंनावारीडाढ के पास वन विभाग की जमीन पर कुछ आसपास रहने वाले लोगों जंगल विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने के विचार पर थे लेकिन वनमंडल अधिकारी नव पदस्थ DFO श्री लोकनाथ पटेल के निर्देश पर वन परीक्षेत्र अधिकारी मनेंद्रगढ़ हीरालाल सेन और वन विभाग के अन्य स्टाफ ने मिलकर अवैध कब्जा धारियों पर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की DFO श्री पटेल जी स्पष्ट निर्देश दिए वनों की रक्षा हमारा पहला कर्तव्य है और दायित्व है वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त किया जाएगा और निरंतर अवैध वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा धारियों को हटाया जाएगा




