Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*खाद्य मंत्री के जिले में खाद्यान व्यापारी प्रशासनिक आदेश से परेशान*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

खाद्य मंत्री के जिले में खाद्यान व्यापारी प्रशासनिक आदेश से परेशान

अनूपपुर ब्यूरो

कोतमा / दिन शुक्रवार दिनांक 22 मई 2021 / यूं तो अनुपपुर जिला प्रदेश के खाद्य मंत्री का ग्रह जिला है और यहां के ब्यापारियों को खुशहाल होना चाहिए किन्तु मौजूदा हालात जुदा है

यहां पर अधिकारियों की बजह से हालात खराब होते जा रहे हैं एक तरफ प्रशासन कहता है कि आवश्यक बस्तुओं की कमी नही होनी चाहिए दूसरी ओर कोतमा एसडीएम ऋषि सिंघई के द्वारा गोदामो को अपने मातहतों के द्वारा बेबजह आगामी आदेश तक के लिए शील कर दिया जाता है ऐसे में आवश्यक बस्तुओं की पूर्ति कैसे होगी यह बड़ा सवाल है
क्या है मामला
कोतमा के दो खाद्य पदार्थो के व्यापारियों के गोदाम पिछले 4 दिनों से सील किये गए हैं। डिस्ट्रीब्यूटर होने के नाते अब्दुल कादिर एंड संस् का व्यापार पूरे जिले में अनुपपर जैतहरी, अमलाई वेंकटनगर चचाई बिजुरी राजनगर पौराधार जमुना भालुमाडा बदरा गोविंदा व कोतमा में दूध व आटा नमक हैंड वास सेनेटाइजर व मास्क सप्लाई का कारोबार है। यदि खाद्य पदार्थ होलसेल से फुटकर दुकान नही पहुंचेंगे व फुटकर से उपभोक्ताओं तक नही पहुंचेगा तो सामान की किल्लत मचेगी व बाजार में सामान मनमाने दामो पर बिकेगा। फुटकर दुकानों में आटे व खाद्य पदार्थों की चार दिनों से सप्लाई बंद है दुकानों में समान की मांग बढ़ रही है व्यापारियों के ऑर्डर पेंडिंग पड़े हैं।अंततः परेशान तो आम आदमी ही हो रहा है जबकि नियम उसके सहूलियत के लिए बनाए जाते हैं

सवालों के घेरे में कार्यवाही
बीते 18 मई को कोतमा एसडीएम के निर्देश में कोतमा में अब्दुल कादिर एंड ब्रदर्स और रामा ट्रेडिंग्स के गोदामो पर 188 के तहत कार्यवाही
की गई किन्तु गोदाम को शील 3 दिन के लिए न करते हुए आगामी आदेश तक के लिए कर दिया गया सवाल उठता है कि जो नुकसान होगा उसका जिम्मेदार कौन होगा और क्या इस आपदा में ऐसी कार्यवाही की जानी चाहिए पहले भी कोतमा एसडीएम पर आरोप लगते रहे हैं इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही हैं सूत्रों की माने कोतमा पटवारी 1प्लस की बात कह रहे हैं अब ये 1प्लस क्या है और इसका मतलब क्या है ये तो वही बता सकते हैं बहरहाल इस कार्यवाही से ब्यापारी वर्ग परेशान है

परेशान हो रहे ब्यापारी
सरकारी आदेशों के अनुसार सुबह 6 से 9 किराना सामानों की होम डिलीवरी की टाइमिंग है। पर थोक व्यापारियों का माल परिवहन करने वाले वाहन 6 से 9 की निश्चित टाइमिंग पर कैसे आएंगे। कोई वाहन जबलपुर से कोई वाहन भोपाल से आ रहा है। यदि दिन में व्यापारी गोदाम में माल अनलोड करवाते है। तो प्रशासनिक अमला गोदाम सील कर वाहन जप्ती की कार्यवाही करता है। व्यापारी हलाकान है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
अपर कलेक्टर सरोधन सिंह का कहना है कि थोक विक्रेता पर ऐसी कार्यवाही नहीं कि जानी चाहिए यदि ऐसा किया गया है तो गलत है मैं बात करता हूँ
वही कोतमा एसडीएम ऋषि सिंघई ने कहा कि मैंने जो कार्यवाही की वो सही है बड़े अधिकारी क्या कहते हैं मुझे नही मालूम आप पत्रकार है आपको जो छापना हो छापते रहिये।

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button