*खनिज जांच में एक ट्रैक्टर सहित रेउला के क्रेशर से 20 ट्रॉली खनिज पत्थर जप्त*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

खनिज जांच में एक ट्रैक्टर सहित रेउला के क्रेशर से 20 ट्रॉली खनिज पत्थर जप्त
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/22 मई 2022 /
तहसील कोतमा स्थित विभिन्न स्वीकृत खनिज भंडारण अनुज्ञप्ति की जांच तथा निरीक्षण की कार्रवाई दिन रविवार को कलेक्टर सोनिया मीना एवं खनिज अधिकारी आशालता वैद्य के मार्गदर्शन में की गई। निरीक्षण के दौरान ग्राम डोंगरिया टोला स्थित माँ भवानी स्टोन क्रशर प्रो. प्रशांत सिंह, बाबा मिनरल्स प्रो. नितेश गोयनका ग्राम बेलिया छोट, जैद स्टोन क्रशर प्रो. जाहिद अली ग्राम रेउला को क्रशर संचालन सम्बन्धी आवश्यक अभिलेख तथा खनिज पत्थर के स्रोत तथा गिट्टी के प्रेषण सम्बन्धी अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने पर मौके पर मय खनिज पत्थर लगभग 20 ट्राली जब्ती कार्यवाही की गई।साथ ही एक वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली mp65aa3181 जिसमे खनिज बोल्डर भरा हुया है को ग्राम डोंगरियाकला में अवैध परिवहन में जब्त किया गया ।