जमथान पंचायत में नल-जल योजना की हकीकत क्या है पानी की टंकी बनवाकर सरकार कर रही है दिखावा
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत में नल-जल योजना की हकीकत क्या है पानी की टंकी बनवाकर सरकार कर रही है दिखावा
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
भरतपुर (एमसीबी), छत्तीसगढ़।
विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत जमथान में नल-जल योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी आज सवालों के घेरे में है।
ग्रामवासियों का आरोप है कि यह टंकी केवल सरकार को दिखाने और कागजों में योजना पूरी दिखाने के लिए बनाई गई है
जबकि आज तक किसी भी घर तक पानी की सुविधा नहीं पहुँच पाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन गरीब जनता को सुविधा देने का दावा तो करता है, लेकिन हकीकत इसके उलट है।
पानी की टंकी खड़ी तो है, परंतु पाइपलाइन और सप्लाई व्यवस्था अधूरी पड़ी हुई है। नतीजतन, गरीब ग्रामीणों को आज भी पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत से लेकर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी तक, सबने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग (Misuse) किया है। टंकी देखने में बनी हुई है, लेकिन उसका कोई व्यावहारिक उपयोग नहीं हो रहा है।
सरकार जहां “हर घर जल” और डबल इंजन सरकार की बात कर रही है,
वहीं हकीकत में जमथान जैसे गाँव अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति किसी घोटाले से कम नहीं है।
सवाल यह उठता है कि आखिर इतने बड़े स्तर पर योजनाओं के नाम पर धन खर्च करने के बावजूद गरीबों को पानी क्यों नहीं मिल पा रहा है?
शासन-प्रशासन को चाहिए कि तत्काल जाँच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और गाँव में वास्तविक रूप से नल-जल योजना लागू की जाए।