*जमुना कोतमा महाप्रबंधक द्वारा 25 लाख रुपये का चेक कलेक्टर को किया गया प्रदान*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

जमुना कोतमा महाप्रबंधक द्वारा 25 लाख रुपये का चेक कलेक्टर को किया गया प्रदान
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/डोला
अध्यक्ष प्रबंध के निर्देशन पर एसईसीएल बिलासपुर द्वारा अनूपपुर जिले में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए जिला प्रशासन अनूपपुर के लिए रुपए 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई उक्त राशि का चेक 5 जुलाई को महाप्रबंधक सुधीर कुमार के द्वारा कलेक्टर सोनिया मीना को सौंपा। जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक सुधीर कुमार जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़े ही गंभीर है उनके द्वारा कोरोना काल में जमुना कोतमा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए भालूमाडा जमुना कालरी के चिकित्सालय में कोविड – 19 केयर सेंटर की व्यवस्था करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त बिस्तरों की सुविधा बनाई गई जिससे आसपास क्षेत्र में कोरोना से पीड़ित मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकी।
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते महाप्रबंधक हुए सतर्क
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके जिसके लिए महाप्रबंधक द्वारा सीएमडी बिलासपुर से अनुमोदन लेते हुए दिन सोमवार दिनांक 5 जुलाई 2021 को कलेक्टर सोनिया मीणा के कार्यालय पहुंचकर 25 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर जी.पी. अग्रवाल स्टाफ ऑफीसर सिविल डी.के. रघुवंशी स्टाफ ऑफिसर योजना/परियोजना आशीष सूर्यवंशी असिस्टेंट मैनेजर सामुदायिक विकास अधिकारी उपस्थित रहे।