जिले भर में बीएलओ घर-घर जाकर 23 जून तक मतदाताओं का करेंगे सत्यापन*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर में बीएलओ घर-घर जाकर 23 जून तक मतदाताओं का करेंगे सत्यापन*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 26 मई 2023/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्री-रिवीजन की कार्यवाही एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम में 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु पुनरीक्षण संबंधी निर्देश प्रसारित किये गये हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन एवं रामपुर बघेलान तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील रघुराजनगर, नागौद, उचेहरा, मैहर, अमरपाटन, रामनगर, रामपुर बघेलान, कोटर, कोठी, मझगवां, बिरसिंहपुर को निर्देश जारी किये हैं कि प्री-रिवीजन गतिविधियों के तहत 25 मई से 23 जून 2023 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कराये। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार समस्त कार्यवाहियां निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे।