*जिला अनुपपुर जैतहरी में केंद्र सरकार की सराहनीय पहल, गरीबों और अशहायों को मिलेगा मुफ्त चिकित्सा का लाभ*
जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈
👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *केंद्र सरकार की सराहनीय पहल, गरीबों और अशहायों को मिलेगी मुफ्त चिकित्सा का लाभ* 👈
👉 *अयुस्मान कार्ड द्वारा आमजन को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का सहारा* 👈
👉 *संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि कलम के साथ ब्लॉक रिपोर्टर विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈*
👉 *अनूपपुर/जैतहरी समाचार* 👈
केंद्र सरकार के आदेशानुसार ग्राम पंचायत निगौरा में सचिव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के मार्गदर्शन में महेंद्र सिंह व बिजेंद्र के द्वारा कैंप लगाकर आयुस्मान कार्ड बनाने का कार्य और शासन के योजनाओं से जन – जन को लाभान्वित कराए जाने का कार्य किया जा रहा है।
👉 *ग्राम पंचायत निगौरा में हो रहा उत्क्रष्ट कार्य* 👈
जैसे ही केंद्र शासन एवं राज्य सरकार के द्वारा आदेशित किया गया कि आयुस्मान कार्ड का निर्माण करना है वैसे ही ग्राम पंचायत निगौरा में कार्य तेजी से चालू कर दिया गया।निगौरा में आंगबाड़ी कार्यकर्ता व सचिव के मदद से अभी तक लगभग 50 कार्ड का निर्माण हो चुका है ।
ग़ौरतलब है कि अधिकतर ग्राम वासी पूर्व में ही अयुस्मान कार्ड बनवा चुके हैं,और अभी जोड़ – तोड़ से अयुस्मान कार्ड बनवाने के लिए ग्राम वासी भी उत्सुक हैं ।
👉 *दिनांक 4/1/21 को पुनः ग्राम पंचायत भवन में लगाया जाएगा कैंप* 👈
सरकार के योजनाओं से कोई भी पात्र और अशहाय व्यक्ति छूट ना जाए को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत भवन में सचिव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मदद से पुनः अयुस्मान कार्ड बनाने का और ग्रामवासियों को ध्यान में रखते हुए दूसरे दिन भी लगातार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।