जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, कलेक्टर ने वार्षिक ऋण योजना 2025-26 का किया विमोचन
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, कलेक्टर ने वार्षिक ऋण योजना 2025-26 का किया विमोचन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना, 5 जून 2025।
जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में सतना जिले की जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (DLCC) की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मार्च 2025 को समाप्त त्रैमास की बैंकिंग प्रगति की समीक्षा की गई एवं आगामी लक्ष्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती संजना जैन, भारतीय रिजर्व बैंक से श्री नवनीत तिवारी, नाबार्ड से श्री जी.डी. गोपेश, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री गौतम शर्मा सहित जिले के विभिन्न बैंकों के नोडल शाखा प्रबंधक एवं शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जानकारी दी गई कि सतना जिले का ऋण-जमा अनुपात 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 54.06% रहा है
जिस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इसे अगली तिमाही तक 70% तक लाने का प्रयास किया जाए।
प्राइवेट बैंकों का ऋण-जमा अनुपात 88.95%,
* पब्लिक सेक्टर बैंकों का 44%,
* और मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक (एमजीबी) का 36.26% दर्ज किया गया।
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि राज्य का औसत ऋण-जमा अनुपात 82%है।
आदिवासी वित्त योजनाओं जैसे टंट्या मामा और बिरसा मुंडा योजनाओं में प्रगति धीमी रही, जिसे आगामी वर्ष में सुधारने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अंत्यावसायी विभाग, एनआरएलएम, पशुपालन एवं केसीसी योजनाओं में प्रगति को संतोषजनक बताया गया।
कलेक्टर ने एनआरएलएम को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक प्रकरणों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत वित्तीय मामलों में संतोषजनक प्रगति दर्ज की गई।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री गौतम शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आगामी समाधान ऑनलाइन विषय में सम्मिलित है,
अतः इससे जुड़ी शिकायतों को संवेदनशीलता से हल किया जाए। साथ ही पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक जी.डी. गोपेश ने संभावित ऋण योजना (Potential Credit Plan) की जानकारी दी। बैठक के अंत में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना एवं स्वामित्व योजना के संबंध में भी जानकारी साझा की गई।
वार्षिक ऋण योजना 2025-26 का विमोचन
बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा सतना जिले की वार्षिक ऋण योजना 2025-26 का औपचारिक विमोचन किया गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने जानकारी दी कि इस वर्ष लक्ष्य ब्लॉकवार एवं शाखावार निर्धारित कर वितरित किए गए हैं।