Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

भोपाल यातायात पुलिस ने चलाया नशे से दूरी है जरूरी अभियान स्कूल, कॉलेज में सार्वजनिक स्थलों पर चल रही व्यापक जनजागरूकता गतिविधियाँ

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल यातायात पुलिस ने चलाया नशे से दूरी है जरूरी अभियान स्कूल, कॉलेज में सार्वजनिक स्थलों पर चल रही व्यापक जनजागरूकता गतिविधियाँ

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

संवर्धित और सुधारित समाचार मैटर (अखबारी शैली में)

मध्य प्रदेश जिला भोपाल, 19 जुलाई 2025
पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा 15 से 30 जुलाई 2025 तक पूरे मध्यप्रदेश में नशे से दूरी है जरूरी शीर्षक से एक विशेष जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करना है।

भोपाल जिले में नगरीय यातायात पुलिस इस अभियान को गंभीरता से आगे बढ़ा रही है। अभियान के तहत यातायात पुलिस, सामुदायिक पुलिसिंग तथा नारकोटिक्स शाखा के सहयोग से शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

यातायात पुलिस की एजुकेशन सेल के प्रभारी आरक्षक गिरीश सारस्वत, सामुदायिक पुलिसिंग के आरक्षक आशीष, तथा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने अवधपुरी क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई एवं उन्हें बताया गया कि नशा न केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि उनके सामाजिक और पारिवारिक जीवन पर भी गहरा नकारात्मक असर डालता है।

इस मुहिम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नशे की लत से समाज में अपराध, दुर्घटनाएं, पारिवारिक कलह और मानसिक विकृतियाँ बढ़ रही हैं। युवाओं को इसके प्रति सजग रहना होगा, तभी एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की स्थापना संभव है।

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे नशे की प्रवृत्तियों से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें और कभी भी शराब या किसी प्रकार के नशे की अवस्था में वाहन न चलाएं। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है।

यदि नागरिकों को यातायात से संबंधित कोई समस्या हो या सहायता की आवश्यकता हो, तो वे निम्न दूरभाष नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 0755-2677340, 2443850

यातायात पुलिस भोपाल
“सुरक्षित जीवन के लिए नशे से दूरी और नियमों की पासदारी है जरूरी”

Related Articles

Back to top button