*सिकेल सेल बीमारी की रोकथाम के लिए सिकेल सेल मिशन किया जाएगा प्रारंभ – प्रभारी मंत्री*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सिकेल सेल बीमारी की रोकथाम के लिए सिकेल सेल मिशन किया जाएगा प्रारंभ – प्रभारी मंत्री
सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार जनजातीय समाज को दिया जाएगा – प्रभारी मंत्री
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/13 नवम्बर 2021/
मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण,स्वतंत्र प्रभारद्ध विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि, मध्यप्रदेश में सिकेल सेल एनीमिया बीमारी से निजात पाने हेतु मध्यप्रदेश राज्य सिकेल सेल मिशन प्रारंभ किया जाएगा। इस मिशन के अन्तर्गत का पात्र मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राशन आपके ग्राम योजना के अंतर्गत जनजातीय विकासखण्डों में हितग्राहियों के गांव तक वाहन के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार जनजातीय समाज को दिया जाएगा। पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर तेंदूपत्ता बेचने का कार्य ग्रामवन समिति एवं ग्रामसभा को प्रदान किया जाएगा। प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल दिन शनिवार को कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थें।
पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, कलेक्टर वंदना वैद्य उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट को चरणबद्व तरीके से लागू किया जाएगा, इसके प्रयास किये जा रहे है। उन्हेांने कहा कि अनुसूचित जनजाति के छात्रों को कक्षा 8 वी 9 से ही नीट एंव जे.ई.ई मेंस की परीक्षा की तैयारी कराने की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार करेगी। छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासों का संचालन किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वनोपज से बास, भल्ली एवं जलाउ लकड़ी पर वन समिति का अधिकार होगा।
समिति उसको बेचकर आय कमा सकेगी, कटाई से जो इमारती लकड़ी प्राप्त होगी उसका एक अंश समिति का दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि, मध्यप्रदेश के जनजातीय भाई बहनों को पुलिस एवं सेना में भर्ती हेतु ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। मध्यप्रदेश में एक वर्ष के भीतर बैकलॉग के रिक्त पदों की पूर्ति अभियान चलाकर की जाएगी।