सरला नगर में लाखों रुपए की लागत से बने गरीबों के सामुदायिक भवन में खुलेआम भ्रष्टाचार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

सरला नगर में लाखों रुपए की लागत से बने गरीबों के सामुदायिक भवन में खुलेआम भ्रष्टाचार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक स्थित सरला नगर में लाखों रुपए की लागत से गरीबों के लिए सामुदायिक भवन बनाया गया
सत्य साइन कंस्ट्रक्शन द्वारा यह निर्माण कार्य किया गया
इतना घटिया निर्माण कार्य किया गया की बनते देर नहीं हुई जगह-जगह दीवारें में दरार एवं चढ़ने वाला रैंप टूट गया
जिसकी मैं शिकायत नगर निगम में कमिश्नर एवं क्षेत्रीय इंजीनियर को लिखित एवं मौखिक रूप में दी थी साथ ही इसके भुगतान पर रोक लगाने की मांग करते हुए इसके द्वारा निर्माण कार्य किए गए कार्यों की जांच की मांग की थी एवं सत्य साइन कंस्ट्रक्शन द्वारा एस्टीमेट के विरुद्ध कार्य किया है कर की गुणवत्ता भी ठीक ना होने के कारण भवन सुरक्षित है कभी भी कोई भी घटना घट सकती है
मेरा नगर निगम के अधिकारियों से अनुरोध हैं कि इसकी परफॉर्मेंस गारंटी राशि जप्त की जावे एवं अगला भुगतान रोका जावे जब तक यह भवन होता है व्यवस्थित बना नहीं देता और ऐसे ही ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड भी करने की मांग करते हैं
राजकिशोर यादव पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कटनी