*किशन नामदेव के पक्के मकान का हुआ सपना साकार*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

खुशियों की दांस्ता
किशन नामदेव के पक्के मकान का हुआ सपना साकार
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/22 फरवरी 2022/
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी क्षेत्र) का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने में जिला प्रशासन शहडोल द्वारा लगातार प्राथमिकता के साथ प्रयास किये जा रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी क्षेत्र) के प्रभावी क्रियान्वयन से गरीब और कमजोर तबके के लोगों के जीवन में खुशहाली आई है और उनके पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। शहडोल जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के हजारों हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए है। इसी कड़ी में जयसिंहनगर के वार्ड नं. 06 के किशन नामदेव का भी पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना में साकार हुआ है।
किशन नामदेव ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति सही नही थी और घर भी कच्चे का बना हुआ था जिससे बरसात के दिनों में पानी अंदर आ जाता है और मेरे परिवार को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि मुझे नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा पीएम आवास योजना के बारे में जानकारी दी और आवेदन देने हेतु कहा गया है फिर मैं पीएम आवास हेतु आवेदन किया और प्रथम एवं द्वितीय किश्तें प्राप्त कर मुझे पक्के मकान का सपना साकार हुआ। नामदेव का कहना है कि पीएम आवास योजना हम गरीबों के लिए पक्के मकाने में रहने हेतु सपना पूर्ण किया है। श्री किशन नामदेव ने कहा कि अब मैं अपने परिवार के साथ पक्के मकान में रह रहा हूं और पक्का मकान होने से हमें किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नही करना पड रहा है। मै तथा परिवार इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।