ग्रामीण वाशियों ने अपने नेताओं के साथ प्रशासन को जगाने के लिए नागिन डांस का लिया सहारा/पढ़िए पूरी खबर
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*ग्रामीण वाशियों ने अपने नेताओं के साथ प्रशासन को जगाने के लिए नागिन डांस का लिया सहारा/पढ़िए पूरी खबर*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
प्रदर्शन : “ग्रामीण जन कुछ इस तरह जिंदा रखे है लोकतंत्र ”
कटनी- सरकार और नागरिक का रिश्ता बड़ा ही नाजुक होता है , विश्वास का और अविश्वास का भी और जब जनता का भरोसा जन प्रतिनिधियों से उठ जाता है तो ऐसे ही प्रदर्शन देखने मिलते है। मामला कटनी जनपद के ग्राम पंचायत कन्हवारा मे पंचायत के पंचों ने ओ बी सी नेता महेंद्र गुड्डू सोनी के नेतृत्व मे अज़ीबों गरीब प्रदर्शन किया गया जिसमे ग्रामवाशियों ने अपने नेताओं के साथ प्रशासन के जगाने नागिन डांस का सहारा लिया।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत कन्हवारा के रहवासी रोड, पानी, नाली, जैसे गंभीर मुद्दों पर परेशांन होकर आज पंचायत भवन मे एकत्रित होकर पंचायत सहायक सचिव को ज्ञापन सौपा और अपनी जायज माँगो को पुरा न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इस दौरान लोगों ने करुआ रोड की स्थिति बयाँ करते हुए बताया कि रोड मे नागिन चाल से गुजरना पड़ता है हम किसान जनों का आना जाना दुभर है पूर्व मे भी रोड बनवाने केवल आश्वाशन मिले है, इस आक्रोशित ग्रामीणों ने इस तरह के प्रदर्शन करने मजबूर हो गए।इस दौरान उप सरपंच कमलेश चौधरी,पंच, रमेश लोधी, पंच सुनील निगम, मंडी बर्मन, जगदीश चौधरी,पुरुसोत्तं बर्मन, जग्गी चौधरी, आशा चौधरी, सीता कुश्वहा, समनी चौधरी,युवा समाज सेवी राम पांडे, रवि शर्मा, जित्तु चौबे, रामेश्वर लोधी, बासु बर्मन, राजेश कुश्वहा, संजू बर्मन, अंगद, बर्मन,
राजू कुश्वहा, लाला रजक, तीरथ कुश्वहा, अल्लू बर्मन,आदि भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।