*सड़क हादसा में ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की हुई दर्दनाक मौत*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

सड़क दसा में ट्रक के चपेट में आने पर साइकिल सवार की हुई मौत
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
रामनगर थाना अंतर्गत डोला तिराहे के समीप 05 अक्टूबर 2021 की शाम तकरीबन 5:00 बजे रायपुर से सरिया लोड़ वाहन क्रमांक CG15-AC 4089 में सरिया लोड कर मनेन्द्रगढ़ की ओर जा रहा था जहां बौरीडांड से साइकिल में चलकर आमाडाडं ड्यूटी जा रहे राजकुमार यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 48 वर्ष निवासी बौरीडांड की डोला तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने पर घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मौके से चालक हुआ फरार
चालक द्वारा मृतक को कुछ दूर तक घसीटा गया व घटना स्थल से 150 मीटर पर गाड़ी को खड़ा कर मौके से तुरंत फरार हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद के कर्मचारियों की मदत से मृतक को वाहन से हॉस्पिटल भेजा गया।
सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम
रामनगर पुलिस को घटने की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखते हुए हाईवे से सटे वाहनों को हटाया गया साथ ही घटना उक्त ट्रक को थाना परिषद में खड़ा किया गया।
जिसके उपरांत मौका पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु बिजूरी हॉस्पिटल भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। Dr




