अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारियों ने किया ध्वजारोहण एवं तिरंगे को दी सलामी के साथ ही पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
अमेठी जिला मध्य प्रदेश

अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारियों ने किया ध्वजारोहण एवं तिरंगे को दी सलामी के साथ ही पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
(पढिए जिला अमेठी ब्यूरो चीफ अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश जिला अमेठी में 75 वां गणतंत्र दिवस पूरे जिले में बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट एवं पुलिस लाईन अमेठी में हुआ सम्पन्न।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण।
कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित।
पुलिस लाईन में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
पुलिस लाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को किया गया सम्मानित।
अमेठी में 75 वां गणतंत्र दिवस पूरे जनपद में बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया
तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को सामुहिक रूप से संकल्प ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का दिन अमर शहीदों से प्रेरणा लेने का दिन है, जिन्होने अपने प्राणो की आहूति दी जिसकी वजह से हम आजादी से जी रहे है। उन्होने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना।
जिलाधिकारी ने कहा की हमारा संविधान विश्व का सबसे बडा संविधान है
हमें अपने संविधान पर गर्व होना चाहिये, यह सबको बराबरी, स्वतंत्रता एवं समान अवसर प्रदान करता है।
हमें इस आजादी की रक्षा, देश व समाज का निर्माण, प्रेम तथा सद्भावना व मेलजोल से रहना तथा सभी धर्मो का आदर करते हुए देश में अशांति और अराजकता फैलाने वाली शक्तियों के नापाक इरादों को पराजित करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को जो भी दायित्व दिए गए हैं
उनका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें, कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को पीड़ा हो।
इसके उपरांत उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों क्रमशः अशोक कुमार द्विवेदी, राजेश सिंह, परमानंद मिश्रा, चंद्रभानु यादव, श्याम सुंदर गुप्ता, पूजा शुक्ला, देवी शंकर तिवारी, हीरेश बहादुर सिंह, देवराज सिंह व चंद्र तिवारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा प्रातः 9.30 बजे पुलिस लाइन अमेठी में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली गई।
वहीं पुलिस लाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,
इसके अलावा जिला मुख्यालय एवं पूरे जिले में शासकीय एवं अशासकीय स्तर पर गणतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र/छात्राओं और विशेषकर युवा वर्ग ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।