*बीती साम जैतहरी नगर में निकली कश्यप मुनि की शोभा यात्रा*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

बीती साम जैतहरी नगर में निकली कश्यप मुनि की शोभा यात्रा
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के प्रमुख नगर जैतहरी में गुप्ता समाज द्वारा बीती शाम कश्यप मुनि जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें गुप्ता समाज के हजारों लोग सम्मिलित हुए शोभा यात्रा नगर परिषद के सामुदायिक भवन से निकाली गई एवं नगर के चारों ओर भ्रमण करते हुए वापस मिनी स्टेडियम पहुंची जहां पर गुप्ता समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था
जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी साथ ही साथ लोगों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का भी प्रबंध किया गया था इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गुप्ता समाज के नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता एवं उनकी टीम जिसमें प्रदीप गुप्ता अमरीश गुप्ता विकास गुप्ता राहुल गुप्ता हिमांशु गुप्ता मनीष गुप्ता एवं तरुण सभा के नगर अध्यक्ष सतीश गुप्ता एवं उनकी टीम ने भरपूर सहयोग प्रदान किया सबसे अहम भूमिका महिला मंडल की रही और महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।