जिले में एसएसटी टीमों ने जप्त किए 25 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि एवं आभूषण
जिला रायसेन मध्य प्रदेश

जिले में एसएसटी टीमों ने जप्त किए 25 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि एवं आभूषण
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सांची में दो वाहनों से लगभग 23 लाख रु के साथ सोने के चेननुमा दो अभूषण और चांदी की 5 ईट जप्त की गई
बाड़ी में जप्त की गई 2 लाख 60 हजार रुपए की नगद राशि
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 की घोषणा के साथ ही रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की 20 टीमें तथा एफएसटी की 21 टीमें गठित की गई हैं,
जिनके द्वारा निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद सतत् कार्य कर रही हैं। बुधवार को जिले में एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा 25 लाख रुपए से अधिक नगद राशि, सोने के आभूषण और चांदी की ईंटें जप्त की गई।
रायसेन जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सांची में बनाए गए एसएसटी चेक प्वाइंट पर एसएसटी टीम द्वारा वाहन क्रमांक MP40 CA 7058 Ecosport की जांच के दौरान वाहन चालक आकाश जैन के पास से 21 लाख 32 हजार 210 रुपए नगद राशि, सोने के चेन नुमा दो आभूषण और चांदी की पांच ईट जप्त की गई है।
इसके अतिरिक्त सांची में ही एसएसटी टीम द्वारा वाहन क्रमांक MP 20 CC 3969 की जांच के दौरान वाहन चालक अशफाक खान से एक लाख 80 हजार रुपए नगद जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
कलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर सांची विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा यह कार्रवाई की गई। इसी प्रकार बाड़ी में टोल नाके पर एफएसटी और पुलिस टीम द्वारा वाहन क्रमांक GJ 05 J07385 से दो लाख 60 हजार रुपए की नगद राशि जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।