Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

मुख्यमंत्री का बड़वारा में हुआ भव्य स्वागत, 234 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

जिला कटनी मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री का बड़वारा में हुआ भव्य स्वागत, 234 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बडवाडा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज कटनी जिले के बड़वारा में आगमन हुआ।

जहां कलश और पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री के साथ परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

डॉ यादव एवं प्रभारी मंत्री का विधायक संजय पाठक, संदीप जायसवाल, धीरेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा मंचासीन सभी गणमान्यों ने आत्मीय स्वागत किया।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता पंकज राय ने मुख्यमंत्री को लड्डुओं से तौलकर तुलादान किया।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 234 करोड़ से अधिक की विभिन्न निर्माण तथा विकास योजनाओं की सौगात दी, जिसमें बड़वारा, रीठी एवं बहोरीबंद के सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण शामिल हैं। डॉ यादव ने 127 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए कटनी जिले में 56 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है।

यहां कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स के साथ सोने की संभावना भी है। उन्होंने कहा कि पन्ना में हीरा मिल रहा है और अब कटनी में सोना मिलने से यह पूरा क्षेत्र कनकपुरी बनेगा तथा विकास की नई इबारत लिखेगा

पीपीपी मॉडल पर प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं, जल्द ही जिले को मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन को छोड़कर स्वदेशी एवं बाजार से खरीददारी करने पर जोर देते हुए लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद हर महीने 1500 रुपए दिए जाने की घोषणा की

Related Articles

Back to top button