*बाइक सवार तीन युवकों ने वृद्ध से लुटे 20 हजार जमुना कालरी की बैंक से कर रहे थे पीछा*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

बाइक सवार तीन युवकों ने वृद्ध से लुटे 20 हजार जमुना कालरी की बैंक से कर रहे थे पीछा
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर के साथ तहसील जैतहरी से विकाश सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनुपपुर / जैतहरी
जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा के पास 60 वर्षीय वृद्ध से 20 हजार रुपए की लूटपाट को अंजाम दे 3 युवक फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलसिंह नाम के 60 वर्षीय वृद्ध के साथ जमुना कॉलरी बैंक से पीछा करते हुए आये युवकों ने कुकुरगोड़ा के पास रोकवाकर कहा कि तुम गाँजा रखे हो तलाशी लेनी होगी तब युवकों ने मुझे पकड़ लिए ओर मेरे कब्जे से बैंक निकाले 20 हजार रुपए जबरदस्ती छीन कर वापस पोंडी ग्राम की ओर भाग निकले
वृद्ध के बताए अनुसार एक मोटा व्यक्ति सुपर स्पेलन्डर बाइक व 2 लगभग 25-26 साल के युवक हौंडा की हारनेट बाइक में थे। मामले की जानकारी पुलिस को मीडिया के द्वारा दे दी गयी तत्काल पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी थी लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी नही पकड़े गए है।




