जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना यातायात ने किया नवाचार स्कूली बच्चों को सुरक्षा हेतु गाड़ी में चिपकाएं पोस्टर
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना यातायात ने किया नवाचार स्कूली बच्चों को सुरक्षा हेतु गाड़ी में चिपकाएं पोस्टर
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
आज दिनांक 3.7.2024 को
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में थाना यातायात द्वारा एक नवाचार किया गया जिसमें स्कूली वाहनों पर सड़क दुर्घटना एवं अन्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु स्कूली बसों में आवश्यक नंबर के पोस्टर लगाए गए ।
जिससे कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे के स्कूल बस में किसी भी तरह कि खामी की शिकायत सीधा पुलिस कंट्रोल रूम कटनी व्हाट्सएप नंबर 7587615946 लैंडलाइन नंबर 07622220412 थाना यातायात – 07622262220 पर कर सकते हैं ।
अभिभावकों को भी करना चाहिए सहयोग कटनी पुलिस द्वारा स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपील करती है
स्कूल जाने वाली बसों को लेकर वे भी एक्टिव रहें. जैसे अगर उन्हें खुद भी बस में किसी खामी पर संशय है तो वह तुरंत इसकी सूचना पुलिस विभाग को दें. बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के साथ स्कूल प्रबंधन और पैरेंट्स को भी आगे आना चाहिए।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया ,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा , डीएसपी अजाक श्री प्रभात शुक्ला,
थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह ,थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय,सूबेदार संजीव रावत,सोनम उईके,थाना प्रभारी एनकेजे,कंट्रोल रूम प्रभारी,थाना यातायात के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवम 350 से अधिक स्कूली बच्चे शामिल रहे ।