*मतदान प्रशिक्षण केन्द्र का सीईओ जिला पंचायत ने किया निरीक्षण, ली व्यवस्थाओं की जानकारी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

मतदान प्रशिक्षण केन्द्र का सीईओ जिला पंचायत ने किया निरीक्षण, ली व्यवस्थाओं की जानकारी
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/22 दिसम्बर 2021/
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के मददेनजर मंगलवार को देर शाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में बनाए गए मतदान प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेहताब सिंह ने ईव्हीएम, इलेक्ट्रॉनिक मशीनों सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु निर्बाध, सुचारू एवं पारदर्शिता के साथ एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश निर्वाचन से जुडे़ अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन वायरस के प्रति जागरूक रहें व मास्क, सोषल डिस्टेंसिंग तथा सेनेटाइजर का उपयोग करें। गौरतलब है कि शहडोल जिले में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्यों का चुनाव ईव्हीएम मशीन एवं सरपंच और पंच का चुनाव मतपत्र के द्वारा होगा।