*होमगार्ड का 76 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

होमगार्ड का 76 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/6 दिसम्बर 2022/
नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए होमगार्ड विभाग ने अपने स्थापना की 76 वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कमाण्डटेंट होमगार्ड कार्यालय शहडोल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कार्यालय होमगार्ड शहडोल में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह डिवीजनल कमाण्डेन्ट एम. के. पन्द्रे के मुख्य आतिथ्य एवं दिलीप कुमार पाण्डे एस.डी.एम. की अध्यक्षता में मनाया गया।
साथ ही परेड की सलामी डिवीजनल कमाण्डेन्ट द्वारा ली गई। तत्पश्चात् परेड का निरीक्षण कर परेड मार्च किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट राघवेन्द्र शर्मा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, डायरेक्टर जनरल अग्निशमन सुरक्षा नई दिल्ली एवं डायरेक्टर जनरल होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के संदेश का वाचन किया गया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2022 में आपदा प्रबंधन व शासकीय कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिये कर्मचारियों व जवानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा जवानों को शुभकामनायें प्रेषित कर जवानों का उत्साह बढ़ाया एवं जिले से आये स्कूली छात्रों को आपदा प्रबंधन प्रदर्शनी को दिखाकर आपदा प्रबंधन का डेमो दिया गया।