*पुलिस की टीम पहुंची बरतराई कालरी ट्रेलर वाहन के नंबर चेचीस नंबर की हुई जांच*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

पुलिस की टीम पहुंची बरतराई कालरी ट्रेलर वाहन के नंबर चेचीस नंबर की हुई जांच
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनूपपुर / डोला
कोरोना संक्रमण काल मे जहां हर कोई कोरोना वायरस संक्रमण से बचने का प्रयास कर रहा है वही पुलिस प्रशासन भी पुरी सक्रियता से कोरोना काल मे जनता को अपनी सेवा दे रही है तथा जनता से कोरोना गाईडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है वहीं दुसरी तरफ कोल माफिया खाली सडक का फायदा उठा करोडो कमा रहे है सही नम्बर प्लेट पर कूट रचना करते हुए फर्जी नं. पीले रंग के प्लास्टिक में काले रंग के रेडियम स्टीकर से लिखा हुआ चिपकाकर दोनों ट्रेलरो के नम्बर प्लेट में एक ही वाहन के नम्बर प्लेट लगा लाखो का कोयला बेच लाखो रुपये कोल माफिया कमा रहे है ।
चचाई पुलिस ने पकडा था कोयले से लोड ट्रेलर व पिकअप
29 मई को चचाई पुलिस ने कोयले से भरे ट्रेलर वाहन जप्त कर कार्यवाही की थी इसे लेकर अब जिले की पुलिस हरकत में आई है परिवहन ठेकेदार के अन्य खदानों में चल रहे कार्य पर भी पुलिस द्वारा अब जांच की जा रही है रविवार की दोपहर पुलिस की टीम जमुना कोतमा क्षेत्र के बरतराई खदान में पहुंचे व ट्रांसपोर्ट में लगे वाहनों की जांच की है गौरतलब है कि पूर्व में भी अमलाई ओसियम में ट्रेलर वाहन पकड़ा गया था उसके तार बरतराई कालरी में लगे वाहनों से मिले थे लेकिन पुलिस व कॉलरी की प्रबंधन के द्वारा अच्छी जांच ना होने के कारण कोल माफिया बच गए थे।
आखिर कर कैसे होता है काले हीरे का अवैध कारोबार
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजीत सिंह नाम का व्यक्ति निवासी बिलासुपर द्वारा अमलाई और बरतराई कालरी से साईडिंग डिसपैच का कार्य किया जा रहा है जो बहुत बडा कोल माफिया है जो कि बिगत 2 वर्षो से अमलाई से साईडिंग डिसपैच कि गाडियों से माल की हेराफेरी करता आ रहा है वहीं सुत्रो ने यह भी बताया की यह अपनी गाडियों मे नंबर प्लेट रेडियम से लिखवाता है एवं सेमकलर की गाडियो को चलवाता है जिससे इसका काम आसानी से होता है एक सेम कलर की गाडिया कालरी मे चलती है और दुसरी बाहर चलती है जिसके इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर से पता लगाया जा सकता है वहीं खराब कोयला बिलासपुर से मंगा कर साइडिंग में व सही कोयला बाहर भेजते है यह खेल लगभग दो वर्षो से चल रहा है यह भी बताया जाता है की एैसा ही ये बरतराई युजी खदान जमुना कोतमा ऐरीया मे भी कोयले की हेराफेरी करता रहा है जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तब पुलिस ने मौके में जाकर वाहनों की जांच की पुलिस को यह सूचना मिली थी कि G-10 BD-4737 तथा 4738 मे रेडियम का नंबर प्लेट लगाकर फिर रेडियम उखाडता है दुसरी गाडी मे लगाता है रामनगर पुलिस ने कॉलरी पहुंच कर गाडी का इजन नंबर चेचीस नंबर की जांच कि है।
पुलिस कार्यवाही से कोल माफिया में भय का माहौल
गौरतलब है कि बीते दिन 29 मई रात्रि करीब 12 बजे मुखबिर सूचना पर अनूपपुर पुलिस को धनपुरी ओ सी एम डी सेक्टर के बुम्म बेरियर से दो ट्रेलर जिनका नं.CGIOAV9592 अवैध रूप से कोयला लोड करके धनपुरी डी – सेक्टर से बिलासपुर तरफ जाने वाले हैं। मुखबिर द्वारा यह भी बताया गया था ए.आर. कोल कंपनी के ट्रेलर क्र. CGIOAV9594 के सही नम्बर प्लेट पर कूट रचना करते हुए फर्जी नं. पीले रंग के प्लास्टिक में काले रंग के रेडियम स्टीकर से CG10AV9592 लिखा हुआ चिपकाकर लगाकर दोनों ट्रेलरो के नम्बर प्लेट में एक ही वाहन के नम्बर प्लेट लगे हैं उक्त ट्रेलर में अवैध रूप से कोयला लोड कर धनपुरी ओसीएम डी सेक्टर से बिलासपुर तरफ ले जायेगा, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कोयले से लोड ट्रेलर वाहन को जप्त किया था।
इनका कहना है
पुलिस की टीम अन्य कॉल के ऊपर भेजे गए थे जहां पर ए आर कॉल्ड ट्रांसपोर्ट के काम चल रहे हैं उनके वाहनों को भी जांच की गई है अभी जांच जारी है जल्द ही आगे और कार्यवाही हो सकती है।
अभिषेक राजन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर




