कुम्हारी पंचायत में (सरपंच-सचिव) का खुलेआम भ्रष्टाचार नाली निर्माण न होने की कारण लोगों के घरों में घुसा पानी लोगों ने मचाया हाहाकार
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

कुम्हारी पंचायत में (सरपंच-सचिव) का खुलेआम भ्रष्टाचार नाली निर्माण न होने की कारण लोगों के घरों में घुसा पानी लोगों ने मचाया हाहाकार
मध्य प्रदेश जिला मैहर जनपद पंचायत अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में सरपंच सचिव के द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार कई बार ग्रामीण वासियों ने पंचायत में पहुंचकर शिकायत की की नली का निर्माण होना चाहिए लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन वह कार्य कभी नहीं करवाए जाते और जो भी मध्य प्रदेश शासन के दौरान योजनाएं आ रही हैं वह योजनाएं गरीबों तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है यहां तक की सरपंच सचिव लोगों की चेहरा पहचान कर लोगों को योजनाएं दे रहे हैं

कुम्हारी पंचायत वासियों ने बारिश होने के कारण जब लोगों के घर में पानी घुसा तो लोगों ने जानकारी में बताया कि कई बार सरपंच सचिव से नाली निर्माण के लिए चर्चाएं की गई लेकिन झूठे आश्वासन दे देते और आज तक नाली का निर्माण एवं साफ सफाई नहीं हुआ

कुम्हारी पंचायत में सरपंच सचिव के द्वारा कई बार नल जल योजना के बारे में भी शिकायत कीजिए लेकिन आज दिनांकता के निराकरण नहीं किया गया शासन जो भी निर्माण कार्य के लिए आए हुए हैं यदि सही मायने में देखा जाए तो जितनी लागत योजनाएं आती है उससे कम से कम लागत में कर के निर्माण हो रहे लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा ऐसा ग्रामीण वासियों ने पंचायत की जिम्मेदार अधिकारियों पर लगाया आरोप लगाया आरोप





