शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सी एम राइज हटा मे 75 वे NCC डे स्थापना दिवस के रूप मे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
दमोह जिला मध्य प्रदेश

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सी एम राइज हटा मे 75 वे NCC डे स्थापना दिवस के रूप मे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
(पढिए दमोह जिला से ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सी एम राइज हटा मे 75 वे NCC डे स्थापना दिवस के रूप मे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
जिसमे सर्वप्रथम केडेट्स ने मार्चपास्ट कर ध्वज को सलामी दी l उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी l संस्था के परिसर मे वृक्षा रोपण कर पूर्व से रोपित पौधो की साफ सफाई गुडाई का कार्य किया l
अच्छा कार्य करने बाले केडेट्स को विद्यालय प्रवंधन द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया l कार्यक्रम का समापन ncc गीत के द्वारा किया गया l उक्त कार्यक्रम 11 MP बटालियन के कमान अधिकारी महोदय के निर्देशन मे किया गया l विद्यालय प्राचार्य श्री अग्रवाल जी द्वारा शुभकामनायें दी गई l
इस अबसर पर एन सी सी अधिकारी चीफ ऑफिसर एस एस राजपूत, फर्स्ट ऑफिसर पी एन खेमरिया, ने सभी केडेट्स को ncc का सदस्य बनने पर शुभकामनायें देकर सम्बोधित किया
विद्यालय परिवार से श्री ए एन स्वर्णकार, विमल तिवारी, मनीष चौरसिया, रामू रजक का विशेष सहयोग रहा ll