*प्राथमिक शाला मसर्रा में बच्चों के जिंदगी से टीचर कर रहे हैं खिलवाड़,क्या होगा बच्चों का भविष्य*
तहसील भरतपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला मसर्रा में बच्चों के जिंदगी से टीचर कर रहे हैं खिलवाड़,क्या होगा बच्चों का भविष्य
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला विकासखंड भरतपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोटाडोल ग्राम पंचायत मसर्रा के प्राथमिक शाला मसर्रा में बच्चों के भविष्य के साथ भारी खिलवाड़ किया जा रहा है
हमारे ग्राम मसर्रा के प्राथमिक शाला स्कूल को बता दें कि आज से आठ 10 वर्ष पहले अच्छी शिक्षा मिलती थी और ग्राम पंचायत मसर्रा के आश्रित ग्राम सोनवाही सारंगवाह के बच्चे भी यहां एडमिशन लेकर पढ़ रहे थे और शिक्षा में गुणवत्ता ला रहे थे
जोकि 2019 से यहां के स्कूल में ना ही पढ़ाई होती है ना ही शिक्षक आते हैं हफ्ता में 1 दिन 2 दिन कभी-कभी शिक्षक लोग आते हैं बच्चे अपने मन से कभी स्कूल जाते हैं कभी खेलते रहते हैं और उनको शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रहा है कुछ बच्चे मसर्रा का स्कूल छोड़कर सारंगवाह स्कूल एवं कोटाडोल के स्कूल में एडमिशन लेकर पढ़ रहे हैं और यहां का स्थिति कमजोर होता जा रहा है अब तो ऐसा भी लगता है कि एक 2 वर्ष में यहां का स्कूल बंद ना हो जाए
क्योंकि बाहर से तो लड़के लोग आते नहीं हैं और यहां के भी लड़के दूसरी जगह पढ़ने जाते हैं जो लोग हैं उनको भी पढ़ाई नहीं होती है हमारे ग्राम पंचायत मसर्रा का स्थिति देखते हुए प्रशासन से हमारी मांग है कि यहां प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला दोनों में टीचर उपलब्ध कराएं और अच्छी शिक्षा दिलाएं ताकि हमारे देश की बच्चों की भविष्य अच्छी रहे