Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*नव ओंकार हॉस्पिटल एक महिला ने जन्मे तीन बच्चे, सभी स्वस्थ्य*

तहसील कोतमा जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

नव ओंकार हॉस्पिटल एक महिला ने जन्मे तीन बच्चे, सभी स्वस्थ्य

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनूपपुर/कोतमा

कोतमा जैसे छोटे शहर में एक अद्भुत कार्य ओमकार हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा किया गया ,जिसमे एक महिला के तीन बच्चों के होने के बाद भी चिकित्सकीय स्टॉफ द्वारा आपनी मेहनत, लगन व कठीन परिश्रम से महानगरों व लगभग बड़े जगहो में होने वाले केस को कोतमा जैसे जगह में किया गया जो कि काबिले तारीफ है, माँ व तीनो बच्चे पूर्णरूप से स्वस्थ है व उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

तत्सम्बन्ध में नव ओमकार हॉस्पिटल कोतमा के महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ प्रियंका सिंह (एम बी बी एस,एम एस गायनिक, महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ)द्वारा बताया गया कि हमारे पास एक गर्भवती महिला फूललबाई आई थी जिनका सोनोग्राफी हॉस्पिटल में ही डॉ सोमशंकर पांडेय( एम बी बी एस एम डी रेडियो )द्वारा करवाया गया जिसमें उस महिला को तीन बच्चे होने की पुष्टि डॉ पाण्डेय द्वारा किया गया ,

हमने उस महिला को बताया की आपको तीन बच्चे हैं क्या करना है आपको तो उस महिला ने काबिले तारीफ फ़ैसला लेते हुए तीनो बच्चो को रखने का फैसला करते हुए साहसिक कदम उठाया

और उसने समय समय पर हॉस्पिटल आकर लगातार चेकप करवाते हुए डॉ की सलाह मानते हुए उसने अपनी डिलेवरी करवाने का निर्णय नव ओमकार हॉस्पिटल में लिया और उस माँ ने सावन सोमवार के दिन डिलेवरी करवाने का निर्णय लिया और स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया।

डॉ प्रियंका सिंह ने बताया उस महिला को हम पिछले महीनों में लगातार चेकप करते हुए उसे अवश्यक दिशा निर्देशभी दिया जा रहा था और समय आने पर अपने पूरे हॉस्पिटल के टीम के साथ चर्चा कर के उस महिला का सफल ऑपरेशन किया गया जिसमें उस महिला ने तीन बच्चो को 02 अगस्त सोमवार को सुबह 08 बजे के आस पास जन्म दिया जिसमें 03नो लड़के थे और उनको शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मनोज गुप्ता द्वारा हॉस्पिटल में एन आई सी यू में रखकर सतत देखभाल किया जा रहा था और 11 अगस्त को मां और तीनों बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ व तन्दुरुस्त है और उनको आज डिस्चार्ज किया जा रहा है।ऑपरेशन में डॉ प्रियंका सिंह,एम बी बी एस एम एस गायनिक, डॉ एल पी मरावी एम बी बी एस एम डी एनेस्थिसिया डॉ मनोज गुप्ता एम बी बी एस एम डी पीडिया व हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह कार्य ब्लाक स्तर पर बहुत बड़ा व सरहनीय कार्य है,पूरे टीम के बिना यह कार्य कर पाना असंभव था,पूरे हॉस्पिटल प्रबंधन इस कार्य हेतु बधाई के पात्र है।

हॉस्पिटल की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ समाजसेवी व संचालक ओमकार हॉस्पिटल राजेश जैन, रितेश सिंह, गौरव गौतम,मयंक राज जैन, सौरभ गौतम,डॉ विकास,डॉ राजेन्द्र,डॉ शुभम,डॉ प्रमोद,नर्सिंग स्टाफ मंजू दास,आमना बेगम,उर्मिला,किरण सिंह,अंजली,बिंदिया,लैब तकनीशियन शिव शंकर चतुर्वेदी,पुष्पा सोनी बिजय वैरागी,बादल समुद्रे,सुनील चौधरी,लक्ष्मी,पवन कुमार गौतम पीके, आदित्य सिंह, राजेन्द्र सराफ गुडु ने शुभकामनाएं बधाई दी।

Related Articles

Back to top button