डीपीसी ने दान की इंजीनियरिंग की किताबें. बुक बैंक का हो रहा नियमित संचालन
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

डीपीसी ने दान की इंजीनियरिंग की किताबें. बुक बैंक का हो रहा नियमित संचालन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में डीपीसी ने दान की इंजीनियरिंग की किताबें.
पुस्तक मेले में मिली अपार सफलता के बाद एमएलबी स्कूल के केंद्रीय ग्रंथालय में बुक बैंक को नियमित रूप से संचालित करने का निर्णय विद्यार्थियों के लिये अत्यंत उपयोगी साबित हो रहा है।
बुक बैंक को जहाँ शहर के नागरिकों द्वारा विद्यार्थियों के लिये उपयोगी पुस्तकें भेंट की जा रही हैं, वहीं छात्र-छात्राएं भी पूर्व की कक्षाओं की किताबें यहाँ जमा कर रहे हैं, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे इन किताबों का इस्तेमाल कर सकें।
ज्ञात हो कि कलेक्टर दीपक सक्सेना की नवाचारी पहल के तहत शहीद स्मारक परिसर गोल बाजार में लगाये गये पुस्तक मेला में बुक बैंक का अलग से एक स्टॉल लगाया गया था।
इसके पीछे सोच यह थी कि विद्यार्थी पूर्व की कक्षाओं की अपनी किताबें यहाँ जमा कर दें और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे जिला रेडक्रॉस सोसायटी को दान स्वरूप नाममात्र की तय राशि देकर इन किताबों को खरीद लें।
पुस्तक मेले में बुक बैंक की उपयोगिता साबित होने के बाद इसका एमएलबी स्कूल के केंद्रीय ग्रन्थालय में नियमित संचालन का निर्णय लिया गया।
कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के प्रयासों से स्थापित किये गये इस बुक बैंक को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से सबंधित तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा से संबंधित उपयोगी किताबें भी नागरिकों से प्राप्त होने लगी हैं।
जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने भी मंगलवार को इंजीनियरिंग की कई किताबें बुक बैंक को प्रदान की है।
श्री शर्मा ने बताया कि बुक बैंक को दी गई पुस्तकों का विद्यार्थी केंद्रीय ग्रंथालय में बैठकर इन किताबों का अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।