*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को उज्जैन महाकाल मंदिर के विस्तार से संबंधित कार्यों का किया जाएगा लोकार्पण*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को उज्जैन महाकाल मंदिर के विस्तार से संबंधित कार्यों का किया जाएगा लोकार्पण*
( पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट )
11 अक्टूबर को ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के मंदिरों में भी होगें कार्यक्रम
सतना 30 सितंबर 2022/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल मंदिर के विस्तार से संबंधित कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा।
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को इस (श्री महाकाल लोक) संबंध में निर्देश जारी किये हैं। इसके अनुसार 11 अक्टूबर को ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक मंदिरों की साफ-सफाई संबंधित प्रबंधन समितियों एवं पुजारियों के सहयोग से कराई जायेगी। सायंकाल 5 बजे आमजन के सहयोग से दीपों के प्रज्वलन, पूजा-अर्चना तथा कीर्तन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित होगें। जिसमें आस-पास के श्रद्धालु सम्मिलित होगें। मंदिर प्रागंण अथवा मंदिर के पास किसी यथोचित स्थान पर टीव्ही स्क्रीन की व्यवस्था भी की जायेगी, ताकि महाकाल मंदिर से संबंधित प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित जनसमूह देख सकेगा।