*थाना रामनगर के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*थाना रामनगर के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
प्रेस विज्ञप्ति
थाना रामनगर जिला सतना दिनांक 13/03/2022
थाना रामनगर के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही
श्री धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस.के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, एस.डी.ओ.पी. महोदय मैहर के मार्गदर्शन पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी रामनगर निरी. रोहित कुमार के नेतृत्व मे की गई कार्यवाही ।
घटना विवरण
श्री धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत देहात भ्रमण के दौरान हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर ग्राम तकिया मोहल्ला रामनगर , धनवाही , देवरी , में कुल 170 कुन्तल महुआ लाहन नष्ट किया गया तथा चार आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपी – 1.विनीत बहेलिया उर्फ मोनू पिता रामसिंह बहेलिया उम्र 27 वर्ष नि. वार्ड क्र.07रामनगर
2.गुलाब साकेत पिता सरमन साकेत उम्र 30 वर्ष नि. रामनगर
3.रामनाथ बहेलिया पिता जगतदेव बहेलिया उम्र 62 वर्ष नि. वार्ड क्र. 06 रामनगर
4. अनुपम जयसवाल पिता राजेन्द्र जयसवाल उम्र 22 वर्ष नि. धनवाही रामनगर
सराहनीय भूमिका- निरी. रोहित कुमार , उपनिरी. राजकुमार मिश्रा , सउनि लीलामणि सिंह बघेल , सउनि कौशिल्या देवी, सउनि सूर्यनाथ ,प्रआर.अनीष मो. आर. जितेन्द्र , आर. क्रांति मिश्रा , आर. विकाश शिवहरे , आर. सिद्दार्थ पटेल