*गणतंत्र दिवस पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विशेष भोज का हुआ आयोजन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

गणतंत्र दिवस पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विशेष भोज का हुआ आयोजन
माध्यमिक शाला छोहरी के आयोजन में खाद्य मंत्री हुए शामिल
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर
(संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/26 जनवरी 2023/
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को जिले के शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाओं एवं मदरसे व संस्कृत शालाएं जिन्हें समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत विशेष भोज कराया गया।
गणतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह जनपद अनूपपुर अंतर्गत माध्यमिक शाला छोहरी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम विशेष भोज में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाँर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष धनमती सिंह एवं उपाध्यक्ष तेजभान सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम छोहरी के अधोसंरचना विकास के कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों की मांगों के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य कराने की बात कही। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।