*जनपद पंचायत जयसिंहनगर के 87 एवं जनपद पंचायत ब्यौहारी के 67 ग्राम पंचायतो के नवागत सरपंचों को शपथ दिलाई गई*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

नवागत सरपंचों को दिलाई गई शपथ
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/02 सितम्बर 2022/
प्रभारी अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन शहडोल ने जानकारी दी है कि जनपद पंचायत जयसिंहनगर के 87 एवं जनपद पंचायत ब्यौहारी के 67 ग्राम पंचायतो के नवागत सरपंचों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत ब्यौहारी के सभागार में विधायक ब्यौहारी शरद कोल, सीईओ जिला पंचायत हिमांषु चंद्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेरणा सिंह एवं जनपद पंचायत जयसिंहनगर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरिशचन्द्र द्विवेदी, नेहा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
शपथ समारोह में सीईओ जिला पंचायत की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया और स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ओडीएफ ग्रामो को मॉडल ग्राम में ओडीएफ प्लस के लिये ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत् आवश्यक गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों को कराने हेतु विस्तृत चर्चा की गई तथा ओडीएफ प्लस हेतु चयनित ग्रामो को 02 अक्टूबर 2022 तक मॉडल ग्राम ओडीएफ प्लस करने हेतु कहा गया एवं समस्त नवागत सरपंचो को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।