कलयुगी (बेटे) के इंतजार में भूखी (बूढ़ी मां) की (टुटी) सांशें/पढ़िए मां का दर्द
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*कलयुगी (बेटे) के इंतजार में भूखी (बूढ़ी मां) की (टुटी) सांशें/पढ़िए मां का दर्द*
(पढ़िए जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला के तहसील अमरपाटन – सदी के कलयुगी बेटे के इंतजार की आस में बैठी बूढ़ी मा की टूटी सांसे
पेंशन का पैसा डकारने के बाद भी नही जागा बेटे के मन मे maa का लिए प्यार, अमरपाटन सिविल अस्पताल में नर्स के रुप में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुई वृद्धा कलावती वर्मा की पेंशन भी डकार जाता था बेटा, भुखी प्यासी बिलगति मा हफ़्तों घर मे रखती थी खुद को बंद, मोहल्ले वालों के सहारे चल रही थी बूढ़ी मा, आज बन्द कमरे मृत मिली वृद्ध महिला, मौत की खबर सुनकर भी नही पहुचा बेटा, आज के युग को इस बेटे ने सिद्ध किया कलयुग, आमजन के बीच चर्चा का विषय बना यह महान पुत्र, भूख की तड़प बर्दाश्त न होने बाद हफ़्तों में खुलता था दरवाजा, मोहल्ले वालों से खाना मिलने की होती थी आस