Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*घुटरी टोला में बने आर टी ओ बेरियर में गुर्गों द्वारा की जा रही अवैध वसूली*

कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*घुटरी टोला में बने आर टी ओ बेरियर में गुर्गों द्वारा की जा रही अवैध वसूली*

छत्तीसगढ़ कोरिया जिला से मध्यप्रदेश जाने वालों
चालकों के साथ करते है गाली गलौज मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश की सीमा में संचालित घुटरी टोला आर टी ओ बेरियर में अवैध वसूली का अड्डा बन कर रहा गया है। शासन प्रशासन के नियम निर्देश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रतिदिन अवैधानिक रूप से वसूली की जाती है जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना देख रहा। घुटरी टोला में आरटीओ बेरियल में प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा ट्रक ड्राइवरों से भारी-भरकम राशि वसूली जा रही है।

कर्मचारियों के द्वारा मांगे गए राशि के अनुसार राशि ना देने से सुबह से रात तक ट्रक ड्राइवर से दस्तावेज मंगाकर खड़ा कर लिया जाता है। जहां आधे अधूरे कागज होने की स्थिति में मनमाफिक राशि की मांग की जाती है। परमिट ना होने की स्थिति में कर्मचारियों के द्वारा कई हजार रुपए की मांग की जाती है। वैसे ही सरकार पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाकर वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्टेशन की कमर तोड़ कर रख दिया। ऐसे में है वाहन मालिक और चालक से हजारों रूपये मंगाया जा रहा है।

*वसूली के बाद भी शासन की तिजोरी खाली*
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यहां प्रतिदिन सैकड़ों वाहन घुटरी टोला आर टी ओ बेरियर से निकलते हैं जिसमें शासन को राजस्व के आय होती है। लाखों रुपए की भारी-भरकम राशि की वसूली के बाद भी शासन की तिजोरी खाली की खाली है।

वाहन मालिकों एवं चालकों से मिली जानकारी अनुसार ट्रक ड्राइवरों को आरटीओ कर्मचारियों द्वारा काफी परेशान किया जाता है। महत्वपूर्ण यह है कि इस आरटीओ बेरियल में मौजूद वसूली कर्मचारी ना तो शासकीय कर्मचारी हैं ना ही किसी शासकीय पद पर नियुक्त है, ना ही प्रशासन के द्वारा इनको किसी पद पर नियुक्त किया है फिर इस तरह से मनमानी बरती जा रही है। सवाल उठता है कि आखिर किसकी सह पर यह वसूली अभियान चला रखा है। बिना रसीद दिए ये मनमानी वसूली बेधड़क चल रही है। जांच नाका में मौजूद कर्मचारी ने कहा कि आपको में रसीद और जानकारी नहीं दे सकता, वह मेरे अधिकारी ही देंगे। उनसे ही बात कर लें।

*आर टी ओ में उपस्थित कर्मचारी द्वारा की जाती है गुंडागर्दी*

घुटरी टोला में बने आर टी ओ बेरियर में आज विश्रामपुर से अनूपपुर जाने के लिए पिकप वाहन चालक से वहा उपस्थित गुर्गों द्वारा गाली गलौज कर मोबाइल छीन लिया गया।

सोनू गुप्ता ने बताया कि आज पिकप वाहन में अस्पताल का सामान लेकर घुट्टी टोला बेरियर के पास पहुंच और उसके वाहन से बेरियर टूट कर नीचे गिर गया।जिससे देखकर वहा उपस्थित कर्मचारियो और गुर्गों द्वारा चालक व उसके साथी के साथ गाली गलौज करने लगे और उसका मोबाइल छीन कर रख लिए।

जिसकी जानकारी मीडिया को लगते ही वहा पांच से छः मीडिया कर्मी पहुंच गई।मामला तूल पकड़ता देख वहा पदस्थ कर्मचारी ने वहा से गुर्गों को भगा दिया गया।पदस्थ कर्मचारी द्वारा न तो वर्दी पहनी थी।और न ही आई कार्ड रखा हुआ था।पदस्थ कर्मचारी से अधिकारी से बात करने के लिए मोबाइल नंबर मांगा गया तो उसके द्वारा नही दिया गया।

बेरियर में अधिकारी का नंबर अंकित नहीं होने के कारण लोग उच्च अधिकारी को समय पर जानकारी भी उपलब्ध नहीं करा पाते है।वही लोगो का कहना है आखिर कब तक गुंडा गर्दी खत्म होगी।
*कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button