*क्योंटार (पटौरा – टोला) में नहीं हो पा रहा है रोड निर्माण कार्य, कई वर्षों से रुका पड़ा है निर्माण कार्य*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

क्योंटार (पटौरा – टोला) में नहीं हो पा रहा है रोड निर्माण कार्य, कई वर्षों से रुका पड़ा है निर्माण कार्य
जैतहरी / मामला अनूपपुर जिले के तहसील एवं जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार का है जहां वर्षों से आज दिनांक तक रोड निर्माण कार्य और विकास कार्य पूर्णतः रूकी पड़ी है।
आपको बता दें कि कुदरा टोला से रोहिला कछार मार्ग एवं ग्राम क्योंटार(पटौरा – टोला) से तहसील जैतहरी जाने के लिए कोई भी मार्ग सही नही है। इन सड़को पर आए दिन दुर्घटना घटित होना आम बात सी हो गई है।
जिम्मेदार बन रहे हैं अंजान
जिम्मेदारों के संज्ञान में बातें डालने और ज्ञापन सौंपकर परेशानियों से अवगत कराने पर भी जिम्मेदारों की नजर इस ओर ध्यान देने और ग्रामीणों कि मदद करने को तैयार ही नहीं है।
आपको बता दें कि अनूपपुर जिले के विधायक एवं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ ही एसडीएम जैतहरी विजय डहेरिया और जनपद पंचायत सीईओ जैतहरी को भी इस बात से अवगत कराया गया है। साहब ने साफ तौर पर अपना पलड़ा झाड़ते हुए कार्यवाही और दिखवाने कि बात कही पर फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही या निर्माण कार्य कराने कि ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। साहब को इसके साथ धनगवा पूर्वी और अन्य जगहों के निर्माण कार्यों से भी अवगत कराया गया पर इनके द्वारा दिखवाने को आश्वासन देकर आगे कुछ नहीं किया गया। दोबारा साहब से मिलने से पहले इनका कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने कि वजह से मुलाकात नहीं हो पाई है। पत्रकार चंद्रभान सिंह राठौर और इनकी टीम द्वारा इनके जल्द स्वस्थ होने कि कामना की गई साथ ही उम्मीद की गई है कि साहब वापस आएं तो ग्रामीणों को जल्द न्याय और सड़क कि सौगात दिलाएं।
जर्जर सड़क से हर सुविधा हुई बदहाल
इन सड़को के जर्जर होने के कारण यहां स्वास्थ्य सुविधा भी ग्रामीणों को सही ढंग से मुहैया नहीं हो पा रही है। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को भी आने – जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक में खाद्य मंत्री और जिला प्रशासन ग्रामीणों को सड़क सुविधा कि सौगात दे पाते हैं। या फिर सभी के वादे और कार्य खोखले दावे ही सिद्ध होंगे।
कई वर्षों से नही हुवा इन सड़को पर कार्य
आपको बता दें कि ग्राम क्योंटार(पटौरा – टोला) और रोहिला कछार के साथ ही पंचायत के अन्तर्गत कई स्थानों में वर्षों से निर्माण कार्य नहीं हो पाया है ना ही इनपर मरम्मत कार्य हुवा है।
चुनावी वादे झूठे निकले सारे
आपको बता दें कि विधान सभा चुनाव के समय और इससे भी पूर्व प्रशासनिक अमले द्वारा, नेताओं द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराने के वायदे तो किए गए पर सब झूठ निकले। चुनाव डलने वाले बूथों तक मुरूम तो डली पर वह भी नाममात्र। जिसकी तस्वीर और भ्रष्टाचार कि कहानी साफ तौर पर तस्वीरों में देखी जा सकती है।
इनका कहना है
इन सड़को पर वर्षों से निर्माण कार्य हो पाया न ही मुरुम डली है। वर्षों से ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं।
इनका कहना है
आपके द्वारा बात संज्ञान में लाई गई है जल्द ही दिखवाते हैं और कार्यवाही कराते हैं।
सतीश तिवारी जनपद पंचायत सीईओ जैतहरी
इनका कहना है
ज्ञापन कि कॉपी अभी तक मुझे नहीं मिल पाई है। साहब को दोबारा व्हाट्सएप के माध्यम से ज्ञापनभेजकर संज्ञान में डालनेके बाद।जब ज्ञापन कि कॉपी आपके द्वारा दी गई तो मैंने ई एस विभाग को पत्र लिखकर रोड को जल्द सुधरवाने कि बात कही है।
विजय डहेरिया एसडीएम जैतहरी