Breaking Newsअन्य खेलआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटाकरियर & जॉबगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमेरठराज्यहोम

थाना बाकल पुलिस ने 05 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने के साथ अवैध शराब , सट्टा पर की कार्यवाही

कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना बाकल पुलिस ने 05 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने के साथ अवैध शराब , सट्टा पर की कार्यवाही

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

(दिनांक- 17.05.2025)

—000—

मध्य प्रदेश जिला कटनी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी महोदय के आदेशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे विरूद्ध थाना स्तर पर अलग अलग क्षेत्र में हो रहे अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शराब बेचने वाले 01. चन्द्रभान लोधी पिता राजाराम लोधी उम्र 23 साल निवासी पाकर थाना बाकल कब्जे 08 ली. हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 3200/- रूपये व बिहारी बर्मन पिता दसईया बर्मन उम्र 65 साल निवासी छुरिया थाना बाकल के कब्जे से 05 ली. हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त कर उक्त आरोपियो के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधि. के अन्तर्गत कार्यवाही की गई ।

थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध सट्टा पट्टी काटने वाले पहलवान भुमिया पिता उम्मेद सिंह भुमिया उम्र 44 साल निवासी आदिवासी मोहल्ला बसेहडी थाना बाकल के कब्जे से सट्टा पट्टी सहित कुल 1100/- रूपये नगद जप्त कर म.प्र. पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

थाना बाकल क्षेत्र अन्तर्गत करीब 05 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी गौतम विश्वकर्मा पिता नरेश विश्वकर्मा उम्र 32 साल नि. मसंधा थाना बाकल को पुलिस की सूझबुझ से धर धबोचा गया ।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रआर 497 अवधेश मिश्रा , प्रआर 316 नकुल पटेल, प्रआर 208 जोगेन्द्र तिवारी , आर. 528 इन्द्रभान मर्सकोले,आर.345 सूरलाल उईके, आर 290 अंकित कन्नोजिया ,सैनिक 135 अशोक तिवारी की विशेष भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button