*छत्तीसगढ़ कोरिया सरगुजा एवं कोरिया जिले का नाम रोशन कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचा कोरिया जिले के बैकुंठपुर चर्चा का व्यक्ति जिले में खुशियों की लहर*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*छत्तीसगढ़ कोरिया सरगुजा एवं कोरिया जिले का नाम रोशन*
कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचा कोरिया जिले के बैकुंठपुर चर्चा का व्यक्ति जिले में खुशियों की लहर
जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर नगरपालिका शिवपुर चर्चा के व्यक्ति पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति मंच पर।
कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर चर्चा कॉलरी के रवि कांत साहू नगर पालिका शिवपुर चर्चा में वार्ड क्रमांक 6 पूर्वी नेपाल गेट, अंबेडकर चौक में रहते हैं। जो वर्तमान में एसईसीएल में इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम करने वाले कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैंशिवपुर चर्चा की हर गली मोहल्ले में रवि कांत साहू का चर्चा है और लोगों में खुशी के माहौल देखी जा रही है कोरिया जिला के नाम रोशन करने के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में उनकी सराहना किया जा रहा है। यहां के स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा एवं ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र यादव , एल्डरमैन विक्रांत सिंह , पार्षद राकेश शर्मा, संसदीय सचिव अंबिकासिंह देव , पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राजेश सिंह के साथ क्षेत्र के लोगों ने भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
नगरपालिका शिवपुर चर्चा वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद राकेश शर्मा का कहना है कि यह हमारे वार्ड का सौभाग्य है कि आज हमारे वार्ड से कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर बैठकर रविकांत साहू खेल रहे हैं।
रविकांत साहू आज रात 9:00 बजे भी कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगे।