*फुनगा पुलिस चौकी की बड़ी कार्यवाही नाबालिक युवती को 12 घंटे में किया अंम्बिकापुर से किया दस्तयाब*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश
फुनगा पुलिस चौकी की बड़ी कार्यवाही नाबालिक युवती को 12 घंटे में किया अंम्बिकापुर से किया दस्तयाब
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर / जब से पुलिस चौकी फुनगा की कमान चौकी प्रभारी सुमित कौशिक को दी गई है उनके द्वारा लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्यवाही की जा रही है यैसा ही एक मामला सामने आया जिस की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिलेश पटेल के द्वारा नाबालिक बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम में अभियान के तहत थाना भालूमाड़ा के अपराध क्र.230/22 धारा 363 की अपह्ता कु.पलक (बदला हुआ नाम) के पिता के द्वारा दिनांक 05.05.22 को 13.40 (दोपहर 01.40) बजे इस आशय की रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिग पुत्री कु.पलक (बदला हुआ नाम) उम्र 16 वर्ष 11 माह की गत रात्रि से लापता है सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिलेश पटेल एवं अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देशन तथा अनु. अधि. पुलिस कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में अपराध पंजीबद्ध होने के 12 घंटे के अंदर फुनगा पुलिस के द्वारा तकनीकी विवेचना तथा सायबर की मदद से युवती को अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर विशेष टीम के द्वारा रात्रि 11.30 बजे दस्तयाब कर लिया गया है जिसे बाल कल्याण समिति अनूपपुर के माध्यम से बाद काउंस्लिंग परिजनो के सुपुर्द कराया जायेगा विगत दिनो मे फुनगा पुलिस की यह दस्तयाबी की दूसरी कार्यवाही है, इसके पूर्व दिनांक 25.04.22 को नाबालिग युवक आनंद शर्मा उम्र 17 वर्ष को दादर मुम्बई महाराष्ट्र से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
दस्तयाबी की उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, प्र.आर.161 सूर्यभानसिंह, आर. 345 राकेश कनासे, सै. 113 अंजनी गौतम, महिला आर. 524 अंजली स्वर्णकार शामिल रहे।




