Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*आदिवासी बाहुल्य विकासखण्डों में प्रारंभ होगी मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना – मंत्री बिसाहूलाल सिंह*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

आदिवासी बाहुल्य विकासखण्डों में प्रारंभ होगी मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना – मंत्री बिसाहूलाल सिंह

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर / मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के 89 आदिवासी बाहुल्य विकासखण्डों में घर-घर राषन आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना प्रारंभ कर रही है। जनजातीय कार्य विभाग के सहयोग से इस कार्य को किया जायेगा। उक्‍ताशय के उद्गार म.प्र. शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में म.प्र. सरकार के नवाचार की जानकारी देते हुए व्यक्त किये।

इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली सहित सर्व संबंधित अधिकारीगण तथा सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह, जितेन्द्र सोनी, सिद्धार्थ सिंह, उदय प्रताप सिंह, मूलचंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वाहन के माध्यम से सभी पात्र परिवारों के घर तक राशन बांटने के कार्य की शुरुआत मध्यप्रदेश के तीन-चार जिलों से होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भोपाल से 15 नवम्बर को इस नवाचार का शुभारंभ करेंगे।

मंत्री श्री सिंह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान पीएचई, लोक निर्माण, जल संसाधन, कृषि, जनजातिय कार्य, खाद्य विभाग की योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए स्वीकृत निर्माण कार्यों तथा योजनाओं के तहत प्रस्तावित कार्यों की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। मंत्री सिंह ने कहा कि कोई भी किसान उपार्जन से वंचित ना रहे और ना ही उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़े। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में खरीदी के समय नापतौल सही ढंग से करने एवं उपार्जित धान के उठाव एवं पहुंच के संबंध में विभागीय अधिकारियों को विस्तृत निर्देश देते हुए कहा कि धर्मकांटा के माध्यम से तौल कराने के समन्वित विभागीय प्रयास किए जांए। उन्होंने जिले में डीएपी एवं यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि खाद्य के साथ ही बीज के भण्डारण की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर किसानों को सुलभ सेवाएं प्राप्त होनी चाहिए। आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत बस्ती विकास योजना के तहत स्वीकृत किए जाने वाले कार्यों के प्रस्तावों का परीक्षण करने के निर्देश देते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिला पंचायत के डीएमएफ और मनरेगा के कार्यों से बस्ती विकास के कार्यों का मिलान कर लिया जाए ताकि अलग-अलग योजनाओं में एक ही प्रकार के कार्य के प्रस्ताव स्वीकृत न हो जांए।

उन्होंने जिले में स्वीकृत स्कूल भवनों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिष्चित करने के भी निर्देष दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि घर-घर नल मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का कार्यक्रम है, जिसकी समय-सीमा 2024 निर्धारित है। इसके पूर्व सभी घरों तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर योजना की सार्थकता को सिद्ध करें। प्रधानमंत्री आवास के तहत धनगवां एवं अमगवां में छूटे हुए परिवारों के लिए आवश्‍यक कार्यवाही कर पात्रता अनुसार इन ग्रामों के लोगों को जुड़वाने के लिए आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में उन्होंने बम्हनी से मझौली मार्ग को पूर्ण कराने के निर्देश दिए, जिस पर कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 01 सप्ताह में उक्‍त कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने जिले के अन्य सड़क मार्गों के स्वीकृति के अनुरूप कार्य प्रारंभ कराने पर भी बल दिया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को स्वीकृत जलाषयों के कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिले में विभागीय कार्यों की पर्याप्त स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी है। आवश्‍यकता है कि स्वीकृत कार्यों की आवश्‍यक प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्वयं रुचि लेकर कार्य प्रारंभ व कार्य पूर्ण कराने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़