राज्यमंत्री, सांसद, महापौर सहित लाडली बहनों ने मिलाया स्वर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सतना जिला मध्य प्रदेश

राज्यमंत्री, सांसद, महापौर सहित लाडली बहनों ने मिलाया स्वर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
सारे जहां से अच्छा………….. देशभक्ति गीत से गूंजा टाउन हॉल
राज्यमंत्री, सांसद, महापौर सहित लाडली बहनों ने मिलाया स्वर
मध्य प्रदेश जिला सतना में 10 अगस्त 2024/राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में
हर_घर_तिरंगा_अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav के प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहनों ने देशभक्ति गीत सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसके गुल सत्ता है हमारा सस्वर गाकर पूरे टाउन हॉल को गूंजायमान कर दिया।
अपने हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति गीत गाती लाडली बहनों को देखकर राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri , सांसद श्री Ganesh Singh और महापौर श्री योगेश ताम्रकार अपने आप को रोक नहीं सके।
सभी ने अपने हाथों में तिरंगा और माइक लेकर सारे जहां से अच्छा. हिंदुस्तान हमारा गीत में अपने स्वर मिलाये।