*नगरीय क्षेत्र बनगवां में हुआ विकास यात्रा का भ्रमण स्टॉल लगाकर प्राप्त किए गए आवेदन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नगरीय क्षेत्र बनगवां में हुआ विकास यात्रा का भ्रमण
स्टॉल लगाकर प्राप्त किए गए आवेदन
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/11 फरवरी 2023/
विधानसभा क्षेत्र कोतमा के नगर परिषद बनगवां (राजनगर) में नागरिकों द्वारा विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया गया नगर पालिका अध्यक्ष यशवंत सिंह उपाध्यक्ष धनंजय सिंह व पार्षद गणों की अगुवाई में नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में विकास यात्रा का भ्रमण हुआ तथा इस अवसर पर संवाद कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्रता अनुसार लाभ उठाने की अपील की गई
विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया इस अवसर पर महिलाओं ने कलश लेकर विकास यात्रा की अगवानी की तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों ने कन्या पूजन कर संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा स्टाल लगाकर नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए गए।