*स्व सहायता समूह की ज्ञानेश्वरी कुशवाहा द्वारा तैयार मुनगा के पौधों की बाजार मे बढ़ी डिमांड*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*स्व सहायता समूह की ज्ञानेश्वरी कुशवाहा द्वारा तैयार मुनगा के पौधों की बाजार मे बढ़ी डिमांड*
(पढ़िए जिला उमरिया से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया के अंतर्गत – ग्राम पंचायत करौदीटोला मे स्व सहायता समह की ज्ञानेश्वरी कुशवाहा ने सीएफटी परियोजना के अंतर्गत दिए गए मार्गदर्शन मे मुनगे की उन्नत किस्म को तैयार किया है, जिसकी मांग भी अब बाजारो मे है। बताया जाता है कि ज्ञानेश्वरी कुशवाहा के पति ने इस काम में उनका साथ दिया ओडीसी किस्म के मूंगा का बीज अमेज़ोन के माध्यम से 1 किलो बीज 4000 रूपए का मंगाया गया तथा जर्मन पद्धति से नर्सरी का विकास किया गया जिसमे 80 प्रतिशत अंकुरण के साथ लगभग 8000 पौधे तैयार हुए और 25 मई तक नर्सरी को पूर्ण तरीके से विकसित कर लिया गया।

तैयार नर्सरी को बेचने के लिए भी मार्केटिंग की सहायता सीएफटी टीम के द्वारा की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप जून माह में ही लगभग 80प्रतिशत पौधो की बिक्री हुई,. जिसे 20 रू0 प्रति पौधो के हिसाब से बेचा गया जिससे 116000 का फायदा प्राप्त हुआ. इसके अलावा फलदार पौधो की मांग के चलते फिर से सीएफटी टीम के मार्गदर्शन में पौधो की मांग की अनुरूप लगभग 900 पौधे उद्यानिकी विभाग से खरीद करके बिक्री कार्य किया गया जिससे लगभग 960000 का लाभ प्राप्त हुआ।
दुर्गा स्व सहायता समूह की ज्ञानेश्वरी कुशवाहा इस कार्य से बहुत प्रभावित व खुश है और इस कार्य को आगे और बढाने की योजना है। उद्यानिकी विभाग से निजी पोधशाला योजना का भी पंजीयन के लिये सीएफटी टीम प्रयासरत है जिसमे उद्यानिकी विभाग से सहायता भी प्राप्त हो सके.




