*15 से 18 वर्ष के बच्चों तथा प्रिकॉशन डोज के लक्ष्य को 2 दिवस में पूर्ण करें – प्रभारी कलेक्टर पंचोली*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

15 से 18 वर्ष के बच्चों तथा प्रिकॉशन डोज के लक्ष्य को 2 दिवस में पूर्ण करें – प्रभारी कलेक्टर पंचोली
समय-सीमा बैठक में की गई विभिन्न कार्यों की समीक्षा
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/17 जनवरी 2022/
प्रभारी कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा बैठक में वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा करते हुए फ्रंट लाईन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक उम्र के रोगग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों को प्रारंभ किए गए प्रिकॉशन डोज टीकाकरण तथा 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए सर्व संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य अनुरूप ड्यू हितग्राहियों को टीकाकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिवस में लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि हासिल की जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन के संबंध में विभागीय अधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर जानकारी ली तथा चिन्हित पात्रताधारियों को टीकाकरण कराए जाने के संबंध में माइक्रो प्लानिंग कर स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर पंचोली ने कहा कि कोविड टीकाकरण के प्रभाव के कारण ही कोविड संक्रमित मरीज गंभीर रूप से रोगग्रस्त नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय पर पात्रतानुसार वैक्सीन डोज लेने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्राप्त होता है।
अडॉप्ट एन आंगनबाड़ी
प्रभारी कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम अडॉप्ट एन आंगनबाड़ी से जुड़कर आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से कम से कम एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी गोद लेने का आशय यह है कि उसकी व्यवस्थाओं को विशेष रूप से देखना एवं अपनी क्षमता के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र में सहयोग करना।
सहयोग किसी भी प्रकार का हो सकता है अधोसंरचना या सामग्री आदि। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को उक्त कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों के आंगनबाड़ी से जुड़ने से अच्छे वातावरण के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र भी सुदृढ़ होंगे।
समय-सीमा बैठक में जिला सहकारी बैंकों पर उर्वरक के बकाया की वसूली के संबंध में जिला पंजीयक सहकारिता को निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के अंतर्गत वाहन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण कार्य को प्रारम्भ करने के लिए खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए गए।
समय-सीमा बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करने वालों की समस्या का समाधान हो यह सुनिश्चित किया जाए व हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण में संतुष्टि का फीडबैक अवश्य लिया जाए। परफारमेंस के आंकलन के लिए वैज्ञानिक आधार पर विभिन्न कार्यों को वेटेज देते हुए रैकिंग तैयार की जाए।