जिला चिकित्सालय में होमगार्ड सैनिक को गंभीर हालत में लाया गया तो डॉक्टर ने किया मृत्यु घोषित
दमोह जिला मध्य प्रदेश

जिला चिकित्सालय में होमगार्ड सैनिक को गंभीर हालत में लाया गया तो डॉक्टर ने किया मृत्यु घोषित
(पढ़िए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के तहसील एवं थाना हटा में पदस्थ होमगार्ड सैनिक मदन डिम्हा को गंभीर हालत में 108 की सहायता से हटा से दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर विक्रम चौहान ने चेकअप उपरांत होमगार्ड सैनिक मदन डिम्हा उम्र करीब 42 वर्ष निवासी झामर को मृत घोषित कर दिया है.
जिसका शव जिला अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिया गया है,
घटना की जानकारी मिलते ही होमगार्ड जिला कमांडेंट हर्ष कुमार जैन, प्लाटून कमांडर योगेश विश्वकर्मा, थाना प्रभारी हटा मनीष मिश्रा, एएसआई रामकुमार सिंह, प्रआ रूपेश और हटा पुलिस स्टाफ ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली. फिलहाल पुलिस संभवत: सुसाइड (जहरीला पदार्थ खाने से मौत) मान रही हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. होमगार्ड सैनिक का सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार होगा.