*हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के शुभारंभ कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को विद्यार्थियों व अभिभावकों ने देखा व नई पहल का किया स्वागत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के शुभारंभ कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को विद्यार्थियों व अभिभावकों ने देखा व नई पहल का किया स्वागत
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/16 अक्टूबर 2022/
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में लाल परेड ग्राउंड,भोपाल से मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ कार्यक्रम अनुपपुर जिले में भी सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
जिला मुख्यालय अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी जन जातीय कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त एम.के. यादव उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एच. एल. बहेलिया शासकीय एकलव्य आदर्श उमावि अनूपपुर के प्राचार्य एन.के. ओझा शिक्षक गण सहित बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।