Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना कुठला पुलिस ने चोरी गए हाइवा ट्रक को चंद घण्टो में किया बरामद

कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना कुठला पुलिस ने चोरी गए हाइवा ट्रक को चंद घण्टो में किया बरामद

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । 

दिनांक 13.01.2023 के रात्रि फरियादी धीरेन्द्र किशोर उर्फ रवि श्रीवास्तव पता स्व. मुक्तेश्वरनाथ श्रीवास्तव उम्र 53 वर्ष निवासी मंगल नगर थाना रंगनाथनगर का उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया

कि लकी ट्रेडिंग नाम से कोयले का प्लांट वाहन हाइवा क्रमांक MP21H1739 उक्त हाइवा को दिनांक 12/01/2024 को दिन में प्लाट के पास खड़ा कर दिया गया था

जब यह रात को करीब 8 बजे अपने कोयला प्लाट में पहुँचा तो इसका उक्त हाइवा ट्रक प्लाट के पास नही था, आस पास अपने हाइवा क्रमांक MP 21H 1739 का पता किया जो नही पता चला जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला में अप.क्र. 46/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई । 

अपराध कायमी के पश्चात थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा सउनि तीरथ तेकाम को माल मुल्जिम की पता रसी हेतु आदेशित किया गया एवं टीम गठित की गई जिसमें उप निरी विनोद सिंह, सउनि तीरथ तेकाम, प्र.आर. नरेन्द्र पटेल, सुनील पाण्डेय, आर. बालकृष्ण तिवारी आर. सत्येंद्र एवं अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर

रवाना किया गया जो टीम द्वारा सचिन बर्मन, पवन कुमार बर्मन एवं सोनू बर्मन को अमराडांड यात्री प्रतीक्षालय के पास संदिग्ध अवस्था में बैठे मिलने

पर संदेह के आधार हिकमत अमली से पूछताछ की गई और आरोपी सचिन बर्मन, पवन कुमार बर्मन एवं सोनू बर्मन के द्वारा अमराडांड के जंगल में अन्दर तरफ छिपाकर रखे ट्रक क्रमांक MP21H1739 को जप्त कर कब्जे लिया मामले के आरोपी सचिन बर्मन पिता स्व. सुनील कुमार बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी रबड फेक्ट्री रोड़ थाना कोतवाली

कटनी, पवन कुमार बर्मन पिता राजू बर्मन उम्र 29 वर्ष एवं सोनू बर्मन पिता चन्द्रभान बर्मन उम्र 29 वर्ष निवासी हिरवारा थाना एन.के.जे. जिला कटनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को जेल भेज दिया है । जो न्यायिक अभिरक्षा में है ।

विशेष भूमिकाः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन

तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी. विनोद सिंह, सउनि तीरथ तेकाम, प्र.आर. केशव मिश्रा, नरेन्द्र पटेल, सुनील पाण्डेय, आर. बालकृष्ण तिवारी, आर. सत्येंद्र और अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपियो से चोरी के माल एवं मसरुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की

Related Articles

Back to top button