*कलेक्टर ने ग्राम बैरिहा रसमोहिनी वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने ग्राम बैरिहा रसमोहिनी वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
अच्छे कार्य पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता को किया पुरस्कृत
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/दिन गुरुवार दिनांक 26 अगस्त 2021 को जिले में चल रहे टीकाकरण महा-अभियान के द्वितीय दिन आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने अनुभाग जैतपुर के ग्राम बैरिहा एवं रसमोहिनी में चल रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। ग्राम बैरिहा में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभी तक 81 व्यक्तियों को टीका लग चुका है। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्यू लिस्ट लेकर घर-घर दस्तक देकर लोगों को टीकाकरण के लिए समझाइश देवें और उनका टीकाकरण भी कराएं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को मोबाइल वैन द्वारा उनके घर पर ही टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
टीकाकरण केंद्र रसमोहिनी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभी तक 480 लोगों को टीकाकरण हो गया है और सतत लोग टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता अर्चना पांडेय एवं देवकी राठौर तथा आशा कार्यकर्ता कुसुम वर्मा एवं शोभा को 500-500 नकद पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजौरे, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग एम. एस. अंसारी, मेडिकल ऑफिसर डॉ. निशांत मिश्रा, जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक रविंद्र शुक्ला सहित जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर उपस्थित थे।