Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

राजस्व विभाग अधिकारियों की सांठ-गांठ से पट्टे की आराजी में अवैध रूप से करोड़ों की जमीन पर दुकान बनाकर कर रहा है संचालित

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

राजस्व विभाग अधिकारियों की सांठ-गांठ से पट्टे की आराजी में अवैध रूप से करोड़ों की जमीन पर दुकान बनाकर कर रहा है संचालित

(पढिए जिला शहडोल ब्यूरो चीफ शकील खान की खास खबर)

श्रीमान् कलेक्टर महोदय, कलेक्टर कार्यालय, शहडोल जिला शहडोल म०प्र०

प्रार्थी के गांव की पुस्तैनी कृषि भूमि आराजी खसरा नं. 142/1/1 ग्राम गोरतरा प०ह० गोरतरा जमुआ तहसील सोहागपुर की आराजी को फर्जी रूप सेजरा प्रस्तुत कर राजस्व अधिकारियों से सांठ उक्त भूमि को कराड़ों रूपये में अवैध रूप से विक्रय किये जाने एवं उपरोक्त आराजी पर बने मकान, कुआ, रूप से विकर सामने दुकान जिससे भतीजा मोहसिन खान पिरियामा बेल दुकान चलाता था

गांठ कर उसको खाली जमीन पंजीयक को बताकर एकी गायक फोटो लगाकर पंजीयन करवाया गया

इस घोखाधड़ी में केता एवं विकता दोनो मिलकर सरकार के आखों में धूल झोंककर सरकार का स्टाम डयूटी की चोरी की एवं मुझ प्रार्थी के हिस्से को धोखा देकर हड़प कर बेंचने तत्पश्चात ॐकेता उक्त आराजी पर बने मकान एवं दुकान को गिरवा दिये जाने यावत् ।

दिनाक

मान्यवर, विनय है कि प्रार्थीगण मो० समीम खान उम्र 61 साल पिता स्व सब्बीर खान निवासी सोहागपुर के पुस्तैनी निवासी हैं उपरोक्त आराजी प्रार्थी के पिता स्व सब्बीर खार की पुस्तैनी आराजी रही है।

मृतक सब्बीर खान की मृत्यु दिनांक 21. 11.2003 की हुई

जिसमें बडे भाई सफीक खान तथा उनके परिवार के द्वारा फर्जी सेजरा प्रस्तुत कर श्रीमान् तहसीलदार सोहागपुर से अपने नाम नामांतरण करवा लिया प्रार्थी को आज दिनांक तक पता नहीं चला कि कब नामांतरण हो गया

उपरोक्त आराजी सफीक खान के मृत्यु के बाद पत्नी सावरा बेगम, हबीब खान, मोहसिन खान, सद्दाम हुसैन, अबू जावेद, असफाक, नूरजहां, समसाद द्वरा फर्जी तौर से नामांतरण कराके दिनांक 15.03.2024 को उपपंजीयक सोहागपुर के यहां विक्रय कर दिया गया है

जिसमें केता चंद्रवती गणेसन (गणेश बोरवेल) वार्ड नं. 20/27 बुढ़ार रोड गुडलक गैस के सामने थाना शहडोल तहसील सोहागपुर को विक्रय कर दिया गया जिसका पंजीयन क्रमांक एम0पी037858202401335182

Related Articles

Back to top button